मुज़फ्फरनगर में व्यापारियों की सुरक्षा पर मंथन, प्रतिष्ठानों पर लगेंगे सीसीटीवी, एसपी अपराध ने दी सख्त नसीहत
मुजफ्फरनगर। जनपद में व्यापारियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया। रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में आयोजित 'व्यापारी सुरक्षा गोष्ठी' की अध्यक्षता एसपी अपराध इन्दु सिद्धार्थ और सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर ने की। गोष्ठी में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर चर्चा हुई और व्यापारियों से उनके सुझाव मांगे गए।
सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर ने व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन देते हुए साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके भी बताए। बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारी, यातायात प्रभारी और नगर क्षेत्र के विभिन्न थाना प्रभारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि व्यापारियों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और इसमें व्यापारियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
