मुज़फ्फरनगर में डीएम ने दी सख्त चेतावनी, बैंक मैनेजरों पर गिरेगी गाज, पीएम सूर्य घर योजना में लोन की बाधा दूर
मुजफ्फरनगर। केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। गुरुवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला सलाहकार समिति की बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बैंकों की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि किसी बैंक मैनेजर ने लोन देने में आनाकानी की या बेवजह आवेदन निरस्त किए, तो उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक के दौरान डीएम ने बैंकों द्वारा आवेदन निरस्त करने और वेंडर्स को भुगतान में देरी करने के रवैये को योजना की प्रगति में बाधक बताया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी (CDO) कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, आरबीआई प्रतिनिधि अशोक कुमार, एलडीएम और यूपीनेडा के परियोजना प्रभारी भजन सिंह सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
