नई दिल्ली। देश की संसद में आज सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बेहद स्पष्ट और बेबाक अंदाज़ में अपनी बात रखी। उन्होंने चुनावों के दौरान मुस्लिम समुदाय पर हुई कार्रवाई, मीरापुर उपचुनाव में एक महिला पर पुलिस अधिकारी द्वारा अनुचित व्यवहार और देशभर में BLO (बूस्टर लेवल ऑफिसर) की मौतों पर सरकार की चुप्पी को लेकर गंभीर सवाल उठाए।
इमरान प्रतापगढ़ी ने सीधे चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया और उसकी जवाबदेही पर सवाल उठाए। इस दौरान उपसभापति ने सांसदों से आयोग के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी न करने की अपील की, लेकिन प्रतापगढ़ी ने अपनी बात पर अडिग रहते हुए पूरे मामले को उठाया।
संसद में उठी यह आवाज़ अब देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। इस भाषण में उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया और नागरिक सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर बल दिया।