उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात ईख के खेत में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ जानसठ यतेंद्र नागर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच-पड़ताल की।
जांच में मृतक युवक की पहचान कवाल गांव निवासी गोपीचंद के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार लाश पर कोई भी चोट या खरोच नहीं थी, केवल नाक से मामूली खून निकल रहा था। इससे यह मामला और रहस्यमय बन गया है और पुलिस हत्या की असली वजह पता करने में जुटी हुई है।
सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि मृतक करीब 50 वर्षीय गोपीचंद रामचंद्र का पुत्र था और अविवाहित था। परिजनों ने बताया कि वह लगातार शराब का सेवन करता था और नशे का आदी था। युवक कल शाम से घर से गायब था।
पुलिस ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या मृत्यु के पीछे के असली कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।