हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर 17 दिसंबर को पश्चिम यूपी बंद, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन ने दिया पुरजोर समर्थन
मुजफ्फरनगर। आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन की एक अति आवश्यक बैठक जिला कार्यालय, गांधी कॉलोनी में सम्पन्न हुई। बैठक में पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश बार काउंसिल संघर्ष समिति द्वारा 17 दिसंबर, बुधवार को घोषित पश्चिम उत्तर प्रदेश बंद के समर्थन पर विस्तार से चर्चा की गई।
बताया गया कि इससे पूर्व जिला बार काउंसिल एवं सिविल बार काउंसिल, मुजफ्फरनगर द्वारा व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें व्यापारियों ने एकमत से बंद को समर्थन दिया। उक्त बैठक में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुनील ग्रोवर के निर्देशन में प्रदेश संयोजक सुरेंद्र मित्तल भी उपस्थित रहे और समर्थन की घोषणा की गई।
आज की बैठक में सुनील ग्रोवर, सुरेंद्र मित्तल, अमित सपल, लोकेश सैनी, अजय सिंघल, शिवांक, अक्षय गुप्ता, राजन गुप्ता एवं संजय सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि 17 दिसंबर 2025 को होने वाले बंद को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन पूर्ण समर्थन देता है।
पदाधिकारियों ने व्यापारी बंधुओं एवं आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सुलभ, सस्ता और समयबद्ध न्याय की दिशा में यह आंदोलन केवल अधिवक्ता समाज का ही नहीं, बल्कि समस्त समाज का दायित्व है। अतः सभी वर्ग 17 दिसंबर को बंद को सफल बनाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि पश्चिम उत्तर प्रदेश को शीघ्र हाई कोर्ट बेंच की सौगात मिल सके।
