मेरठ थाना लिसाड़ी गेट में मुठभेड़: फरार बदमाश गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा फायरिंग की घटना में फरार चल रहे बदमाश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामदगी के दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है। गोली लगने से वो घायल हो गया है। बदमाश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। आस मौहम्मद पुत्र शाबुद्दीन निवासी खुशहाल कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ के पुत्र जीशान उम्र 21 वर्ष के साथ आरोपी अज्जू पुत्र नामालूम निवासी लिसाड़ी गेट तथा सूफियान पुत्र नामालूम द्वारा गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल किया था। इस संबंध में थाना लिसाड़ी गेट पर मु0अ0सं0 893/2025 धारा 352/109(1)/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया है।
आज थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा मुकदमा में फरार चल रहे अज्जू उर्फ शाहद पुत्र इरशाद निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस लिसाड़ी रोड खुशहाल नगर टंकी के पास स्थित एक खंडहर में छिपाकर रखने की जानकारी दी गई। अभियुक्त की निशानदेही पर बताए गए स्थान पर पहुँचने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। उसको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
