मेरठ में डिस्कॉम की जन-सुनवाई: विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित
मेरठ। ऊर्जा भवन के सभाकक्ष में आयोजित संभव कार्यक्रम के अन्तर्गत, जन-सुनवाई में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्रबन्ध निदेशक, रवीश गुप्ता ने गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर संजय जैन निदेशक(वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक(तकनीकी), आशु कालिया निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त) भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याए सुनीं। आज जन-सुनवाई के दौरान कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों मे जनपद मेरठ, जनपद बुलन्दशहर एवं जनपद हापुड के बिल संबंधी, मीटर संबंधी, विद्युत आपूर्ति संबंधित प्रकरण शामिल रहे। प्रबन्ध निदेशक ने सभी प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा की उपभोक्तओं की समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान डिस्कांम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित एवं न्यायपूर्ण समाधान हेतु डिस्कांम द्वारा संभव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक मंगलवार को नियमित रूप से विद्युत उपभोक्ता सेवा शिविर एवं जन सुनवाई का आयोजना किया जा रहा है। दिनांक 05 अगस्त 2025 से अब तक कुल 748 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से 706 आवेदनों का समाधान गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्रता से किया जबकि शेष लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
इस अवसर पर देवेन्द्र चन्द्र वर्मा मुख्य अभियन्ता, सगीर अहमद मुख्य अभियन्ता, गुलाब सिंह मुख्य अभियन्ता, मुनीश चोपडा मुख्य अभियन्ता, गुरजीत सिंह मुख्य अभियन्ता, अरूण कुमार अधीक्षण अभियन्ता, सोनम सिंह स्टाफ आफिसर, प्रशान्त सोनी अधिशासी अभियन्ता, सौरभ मंगला अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
