बिजनौर-बैराज मार्ग पर अंडरपास बनाने की मांग..धरना जारी..ग्रामीणों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
बिजनौर | उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर बैराज मार्ग पर हेमराज कॉलोनी के सामने एक माह से अधिक समय से अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों ने हनुमान चालीसा का पाठ तथा भजन कीर्तन किया। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर दाे दिन के अंदर अंडरपास बनाए जाने का प्रपोजल नहीं दिया जाता है तो वह एनएएचआई मेरठ के ऑफिस में धरना देंगे।
भाजपा की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर मंजू चौधरी ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया की हेमराज कॉलोनी के सामने अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामवासी कई महीने से धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है । उन्होंने स्वयं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर अंडर पास बनाए जाने की मांग उठाई थी। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार द्वारा उनसे प्रपोजल मांगा गया है लेकिन 19 नवंबर से आज तक एनएचएआई द्वारा प्रपोजल नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर दो दिन के अंदर प्रपोज नहीं दिया जाता है तो वह एनएएचआई मेरठ स्थित ऑफिस पर धरना देंगी | धरना दे रहे ग्रामीणों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ तथा भजन कीर्तन आयोजित किए गए ताकि प्रशासन इस गंभीर जन समस्या का समाधान करे।
