संतकबीरनगर। जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया।
बखिरा थाना क्षेत्र के सिंहटीकर गांव का रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक के टावर पर चढ़ते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की समझाइश और प्रयासों के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। इस दौरान फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
युवक के इस कदम से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोग चिंतित हो गए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्तिगत समस्या को लेकर कानून हाथ में न लें और ऐसे खतरनाक कदम उठाने से बचें।