मुजफ्फरनगर में किसान के बेटे ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर गांव का नाम किया रोशन; क्षेत्र में खुशी की लहर
बुढ़ाना। क्षेत्र के गांव बिटावदा में रविवार, 14 दिसंबर को हर्ष और उल्लास का माहौल हो गया। गांव के साधारण किसान भूपेंद्र सहरावत के बेटे हर्ष चौधरी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर गांववासियों में गर्व और खुशी की लहर है।
बिटावदा गांव निवासी लेफ्टिनेंट हर्ष के पिता भूपेंद्र सहरावत एक साधारण किसान हैं, जबकि माता रेखा देवी गृहिणी हैं। हर्ष ने अपनी शुरुआती शिक्षा बुढ़ाना में ही पूरी की और घर पर रहकर सेल्फ स्टडी के माध्यम से कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया। उनकी प्रतिभा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान एक शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीता है।
हर्ष की सफलता की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग भी बधाई देने उनके घर पहुंचने लगे। रविवार को माता-पिता के साथ घर लौटे लेफ्टिनेंट हर्ष को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार ने कहा कि उनका भतीजा हर्ष अब देश की सेवा करते हुए अपना कर्तव्य निभाएगा। इस अवसर पर गांववालों ने लेफ्टिनेंट हर्ष को मिठाई खिलाकर और फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
