जालंधर: मामूली विवाद में भाजपा नेता शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या.. तीन के खिलाफ मामला दर्ज
जालंधर । पंजाब में जालंधर के शिवाजी नगर में शुक्रवार देर रात कुछ हथियारबंद लोगों ने मामूली विवाद में भाजपा नेता शीतल अंगुराल के भतीजे विकास की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस संबंध में पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर 5 में रवि कुमार उर्फ कालू और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीम में बना हैं, जो अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही हैं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-2 परमजीत सिंह ने शनिवार को बताया कि शनिवार रात विकास अंगुराल (निवासी लसूरी, मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा, जालंधर) की 3 जान-पहचान वाले लड़कों के साथ लड़ाई में लगी चोटों की वजह से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 5 में सेक्शन 103(1), 351(3), 3(5) बी एन एस के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाजपा नेता अंगुराल ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात करीब 10 बजे के करीब फोन आया था कि विकास पर किसी ने हमला कर दिया। वह जब घटनास्थल पर पहुंचे तो विकास खून से लथपथ पड़ा था। उसे तुरंत कपूरथला चौक स्थित जोशी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। अंगुराल ने कहा, “ इस क्षेत्र में खुलेआम नशीले पदार्थ बिकते हैं। मेरे भतीजे का कत्ल भी नशेड़ियों ने किया है। मैं परिषद चुनाव के कारण कैंट एरिया में था। मुझे बड़े भाई का फोन आया कि किसी ने विकास पर हमला कर दिया है। अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि विकास की मृत्ये हो गयी है।”
उन्होंने बताया कि युवक की पहचान कालू नामक युवक के तौर पर हुई है। हमला करने वाले तीन लोग थे। दो अन्य कौन थे, इसकी पुलिस जांच कर रही है।
