नयी दिल्ली - संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को चुनाव सुधारों पर जारी चर्चा उस समय हंगामे का केंद्र बन गई, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवाब देने के लिए खड़े हुए। अमित शाह ने चुनाव आयोग की भूमिका, EVM की कार्यप्रणाली और विपक्ष द्वारा लगातार लगाए जा रहे 'वोट चोरी' के आरोपों पर एक-एक करके तीखे वार किए। शाह बोल ही रहे थे कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हस्तक्षेप किया और गृह मंत्री को अपनी तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब देने का सीधा चैलेंज दे डाला।
इस पर अमित शाह ने स्पष्ट लहजे में कहा कि वह किसी और के हिसाब से नहीं, बल्कि खुद से तय करेंगे कि कब किसका जवाब देना है, और नेता प्रतिपक्ष को धैर्य रखने की सलाह दी। गृह मंत्री के आक्रामक रुख और तीखे जवाबों से नाराज विपक्ष ने चर्चा के दौरान ही सदन से वॉक आउट कर दिया। सूत्रों के अनुसार, शाह ने विपक्ष को इन मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी न करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र की संस्थाओं पर जनता का विश्वास कमजोर होता है।
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !