मुजफ्फरनगर। जिले में एक नाबालिग युवक द्वारा लाइसेंसी बंदूक के साथ वीडियो बनाना एक सुरक्षा गार्ड की जान लेने वाला हादसा बन गया। घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित द्वारका सिटी में मंगलवार शाम हुई।
जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन मकान में बिजली ठेकेदार के नाबालिग बेटे ने अपने साथी के साथ लाइसेंसी बंदूक के साथ वीडियो बनाना शुरू किया। इसी दौरान बंदूक से अचानक गोली चल गई और सुरक्षा गार्ड 21 वर्षीय शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर नाबालिग युवक को अभिरक्षा में ले लिया। मृतक सुरक्षा गार्ड के परिजनों ने थाने में शिकायत कर हत्या और दुर्घटना का आशंका जताई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस और फील्ड यूनिट ने जांच की। नाबालिग से पूछताछ की जा रही है और बंदूक को अपने कब्जे में रखा गया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।