मुजफ्फरनगर। गांव मीमलाना में गुमशुदा लड़की के परिजनों से मिलने आज हिंदू युवा वाहिनी और शिवसेना का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री प्रहलाद पाहुजा और शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में पहुंचे नेताओं ने परिवार को सांत्वना देते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को दो-टूक चेतावनी दी कि यदि शनिवार दोपहर 12 बजे तक लड़की की बरामदगी नहीं होती, तो हिंदू संगठन शिव मूर्ति पर सामूहिक कार्मिक अनशन शुरू करेंगे। नेताओं ने कहा कि आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
नेताओं ने आरोप लगाया कि परिवार लगातार गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई अपेक्षित गति से बेहद धीमी है, जिससे परिजनों में गहरा रोष है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख पदाधिकारी,नवीन कुमार — जिला अध्यक्ष, हिंदू युवा वाहिनी, योगेंद्र तोमर — नगर अध्यक्ष, उज्ज्वल पंडित, भुवन मिश्रा साथ ही क्रांति सेना, हिंदू रक्षा दल, भगवा रक्षा वाहिनी, हिंदू स्वाभिमान, सर्वशक्ति सेना और हिंदू क्रांति सेना के कार्यकर्ता भी स्थल पर मौजूद रहे।
संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा तक ठोस प्रगति नहीं हुई, तो आंदोलन को बड़े स्तर पर तेज किया जाएगा।