सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमें में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कैंची बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 9 दिसम्बर को वादी जमील खां पुत्र युसुफ खाँ निवासी छापड़ा कालोनी मानकमऊ थाना कुतुबशेर की तहरीर पर आरोपी सलीम उर्फ मेहरूदीन पुत्र असलम निवासी मानकमऊ थाना कुतुबशेर के खिलाफ वादी के पुत्र को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
श्री देव ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अनिल कुमार, निर्भय सिंह व देवी चरण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जनमंच के पास पुराने गंगोह बस स्टैण्ड से घन्टाघर की ओर जाने वाले रास्ते से हत्या के प्रयास के मुकदमें में वांछित आरोपी सलीम उर्फ मेहरूदीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कैंची बरामद कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।