सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चोरी के मुकदमें वांछित 15 हजार का ईनामी बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र, एक बिना नम्बर की बाईक व चोरी के आभूषण बरामद किए है।
सीओ नकुड़ रुचि गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम के समय थाना नकुड़ प्रभारी धर्मेंद्र कुमार एव पुलिस टीम द्वारा सरसावा रोड श्रद्धा कालोनी कस्बा नकुड के पास सरसावा रोड पर चैकिंग की जा रही थी, तभी एक व्यक्ति बिना नम्बर की बाईक पर सरसावा की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे टार्च की रोशनी से रूकने का ईशारा किया गया, तो वह नही रूका तथा सरसावा रोड़ पर शमशान घाट के अन्दर घुस गया तथा पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान अजीम पुत्र रशीद निवासी ग्राम मौहल्ला बंजारान कस्बा व थाना नकुड़ के रूप में हुई। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश थाना नकुड़ पर धारा 305 (क) बीएनएस में वांछित चल रहा था। घायल बदमाश के आपराधिक इतिहास की गहनता से जाँच की जा रही है।