मुजफ्फरनगर कृषि चौपाल: किसानों ने कहा – अब चीनी मिलें भुगतान में देरी नहीं कर सकतीं
मुजफ्फरनगर। पश्चिम उत्तर प्रदेश के चार जनपदों में कृषि चौपाल का आखिरी पड़ाव गुरुवार को दाहोड गांव में रहा। इसमें 350 से अधिक किसानों ने किया। कृषि चौपाल का आयोजन भी किसानों ने किया और इसमें भागीदारी भी किसानों की ही रही। गन्ना खेतों के पास बैठकर किसानों ने अपनी बातें कहीं और योगी सरकार के निर्णयों के कारण जीवन में आए सकारात्मक बदलाव पर भी विस्तृत चर्चा की। किसानों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के हाथों में जबसे उत्तर प्रदेश आया है, तबसे महिलाएं, किसान, युवा, बुजुर्ग सभी सुरक्षित हैं और अपराधी प्रदेश छोड़कर जा रहे हैं। अब हर जनपदों में समान रूप से बिजली आपूर्ति भी होती है। लघु-सीमांत किसानों का ध्यान रखा जा रहा है। निजी नलकूप वाले किसानों को बड़ी राहत दी गई। फसल चोरी और बिचौलियों का राज समाप्त हो गया। गन्ना मूल्य में 30 रुपये की ऐतिहासिक वृद्धि भी हुई। फसल का उचित दाम और जल्द भुगतान होने पर मुजफ्फरनगर के किसानों ने योगी सरकार के प्रति आभार जताया।
किसानों ने गन्ना मूल्य में 30 रुपये की वृद्धि करने पर योगी सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। योगी सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 में गन्ने की अगेती प्रजाति का मूल्य 370 से बढ़ाकर 400 रुपये और सामान्य प्रजाति का 360 रुपये से 390 रुपये प्रति क्विंटल किया। इस वृद्धि से गन्ना किसानों को 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान हो रहा है। 30 रुपये प्रति कुंतल की इस वृद्धि ने किसानों को बड़ी राहत दी।
अपनी फसल से परिवार को समृद्ध कर रहा किसान
चित्तौड़ा के प्रधान सुभाष ने कहा कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हर किसान के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। निजी नलकूप से जुड़े अन्नदाता किसानों को योगी सरकार ने बिजली बिल में छूट देकर बड़ी राहत दी। अब फसल चोरी बंद हो गई। सभी जनपदों में समान रूप से बिजली आ रही है, जिस कारण किसानों के लिए खेती मुनाफे का सौदा हो गया है। अब किसान आत्महत्या नहीं करता, बल्कि अपनी मेहनत के कारण लहलहाती फसल से परिवार को समृद्ध कर रहा है।
समय से भुगतान कर रही चीनी मिल, पूरे मुजफ्फरनगर से मुख्यमंत्री जी का आभार
किसान कदम सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने गरीब किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाया है। चीनी मिलों की मनमानी गुजरे जमाने की बात हो गई। चीनी मिलों पर सरकार की पूरी निगरानी है। अब चीनी मिलें गन्ना भुगतान में देरी नहीं कर सकतीं। प्रदेश सरकार के ध्यान देने से गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिली है। अन्नदाता समृद्ध रहेगा तो हर घर में खुशहाली आएगी। गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए मुजफ्फरनगर की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार।
कानून का राज और किसानों को मिली सुरक्षा
किसान विनोद कुमार देशवाल ने कहा कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। अपराधियों ने अपराध छोड़ दिया या प्रदेश से बाहर चले गए। सुदृढ़ कानून व्यवस्था ने सभी प्रदेशवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया। इसकी बदौलत हर वर्ग में खुशहाली है। खुशहाल इंसान और किसान, प्रदेश की समृद्धि में अपना अमूल्य योगदान दे पा रहा है तो इसका श्रेय माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है।
कृषि चौपाल में गदनपुर के प्रधान योगेंदर, किसान प्रदीप राणा, राजकुमार, सुंदर पाल, अनूप सिंह, सतेंद्र कुमार, गोपाल सिंह, अजय सिंह, सतीश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार दीक्षित, गजेंद्र सिंह, अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।
