मेरठ। मेरठ में करीब एक माह से बंद पड़े मकान के कमरे में खूंटी से युवक की लाश लटकी मिली। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई , मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने लाश को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लाश की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। ये भी जांच की जा रही है कि बंद मकान में लाश खूंटी से कैसे लटक गई। माना जा रहा है युवक दूसरे मकान की छत से आया और उसने खुदकुशी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना मेडिकल के प्रवेश विहार में तीन बिल्डरों ने मिलकर 2 मंजिला मकान बनवाया था। इसके मुख्य बिल्डर नरेश मित्तल हैं। मकान अभी बिका नहीं है। पता चला की बिल्डरों ने मकान बेचने के लिए एक ब्रोकर भूपेंद को चाभी दी थी। वो दो तीन लोगों को आज मकान दिखाने लाए थे। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो पूरे इलाके में बदबू फैल गई। कमरे में जाकर देखा तो खूंटी से एक युवक की लाश लटकी हुई थी। जो काफी दिन पुरानी लग रही थी। इसकी जानकारी बिल्डर और पुलिस को दी गई। मौके पर तीनों बिल्डर पार्टनर पहुंचे। मौके पर आसपास के लोग भी पहुंचे। लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है।