मुजफ्फरनगर। द्वारिका सिटी स्थित द0 एस0 डी0 पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आयोजित विशेष प्रातःसभा छात्रों के लिए लोकतांत्रिक जागरूकता का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने विद्यार्थियों को भारतीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रणाली से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया।
सभा का उद्देश्य छात्रों में मताधिकार के महत्व को समझाना और यह बोध कराना था कि हर मत की कीमत होती है तथा हर नागरिक का निर्णय देश के भविष्य की दिशा तय करता है।
विद्यालय की निदेशिका चंचल सक्सेना ने छात्रों को संविधान प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों, नागरिक अनुशासन और जनहित के प्रति संवेदनशीलता पर प्रेरित किया। प्रधानाचार्या नीलम महना ने कहा कि आधुनिक शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ अकादमिक विकास नहीं, बल्कि छात्रों में लोकतांत्रिक भागीदारी, नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना भी है।
यह विशेष प्रातःसभा विद्यार्थियों के लिए एक गहन अनुभव साबित हुई, जिसने उनमें राष्ट्रहित, सामाजिक जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को और मजबूत किया।
