रात्रि में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाओं हो उपलब्ध, स्वच्छता का रखा जाए विशेष ध्यान- डीएम
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जनपद में निवासित बेघर, बुजुर्ग और भीख मांगने वाले जैसे कमजोर समूह, असहाय, गरीब व्यक्तियों, परिवारों को अत्यधिक ठण्ड, शीतलहर, पाला से राहत प्रदान किए जाने हेतु रैन बसेरों का संचालन किये जाने, रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने, अलाव की व्यवस्था किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
रैन बसेरों में अलाव व गर्म पानी की व्यवस्था कराई जाए। रैन बसेरों में केयर टेकर के नाम, पदनाम एवं मो0नं0 डिस्पले कराए जाएं। शीतलहर के दौरान क्या करें, क्या न करें के बारे में जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पशुधन को शीतलहर एवं अत्याधिक ठण्ड से राहत प्रदान किये जाने हेतु आश्रय स्थलों की स्थापना की जाए। पशु आश्रय स्थलों में चारा-पानी एवं अलाव की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। पशुधन के बैठने हेतु भूमि पर पुआल बिछाया जाए जिससे पशुधन ठण्ड से ग्रसित न हो सके। शीतलहर से प्रभावित पशुधन के उपचार हेतु पशु चिकित्सालयों में आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।
