मुजफ्फरनगर। तीतावी थाना पुलिस ने बड़े पैमाने पर यूज्ड मोटर ऑयल की चोरी का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को इलाके से सूचना मिली थी कि काला तेल चोरी किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर एसपी देहात आदित्य बंसल की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने पानीपत-खटीमा राजमार्ग स्थित एक होटल पर छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये कीमत का तेल, 36,150 रुपये नगद, अवैध हथियार, तेल चोरी के उपकरण, मोबाइल फोन और 68 खाली ड्रम बरामद हुए। इसके अलावा 27,400 लीटर काला तेल भी जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत 11 लाख रुपये से अधिक है।
अपराधियों की पहचान सुमित, मनोज, उमेश, मंगत और रामबीर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नमन ट्रेडिंग नाम से फर्म खोली थी और जीएसटी नंबर भी लिया था। उन्होंने टैंकर ड्राइवरों से सांठ-गांठ कर तेल चुराया और भूमिगत टैंकर में जमा किया। इसके बाद चोरी किया गया तेल फैक्ट्रियों को ऊँचे दाम पर बेचा जाता था।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था और भारी आर्थिक लाभ कमाता रहा।