यूपी रोडवेज: चालकों-परिचालकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी, 1 जनवरी से लागू; नवीन प्रोत्साहन योजना में मिलेगा ₹18,687 तक मानदेय
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने संविदा चालकों और परिचालकों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2026 से संविदा चालकों और परिचालकों को पुनरीक्षित दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। मानदेय में प्रति किलोमीटर क्रमशः 10 पैसे और 07 पैसे की वृद्धि की गई है।
इसके साथ ही, नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना के तहत चालकों को दो वर्ष और परिचालकों को चार वर्ष की निरंतर सेवा पूरी करने पर अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष में 288 दिन की डयूटी, 66,000 किमी की दूरी और कोई दुर्घटना न करने की शर्त अनिवार्य है। इस योजना के तहत चालकों को कुल ₹18,687 और परिचालकों को कुल ₹18,418 (पारिश्रमिक + ₹4000 प्रोत्साहन) देय होगा।
मंत्री ने लायल्टी इंसेंटिव योजना की भी घोषणा की, जिसमें वरिष्ठा के आधार पर 20 वर्ष पुराने संविदा चालकों को ₹1500 और 10 वर्ष पुराने संविदा चालकों को ₹750 मासिक भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जो संविदा कर्मचारी 24 दिन या अधिक डयूटी और न्यूनतम 6000 किमी संचालन के साथ 50% लोडफैक्टर की अनिवार्यता पूरी करेंगे, उन्हें ₹4000 की दर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
