लखनऊ। उत्तर प्रदेश की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और वर्तमान खाद्य आयुक्त अनामिका सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। उन्होंने अपने आवेदन में निजी कारणों का उल्लेख किया है। सरकार को भेजे गए पत्र के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ गई है।
अनामिका सिंह 2004 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और उनकी सेवाएं वर्ष 2038 तक शेष थीं। ऐसे में उनका अचानक वीआरएस मांगना कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे रहा है। बताते चलें कि कुछ समय पहले उन्होंने केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सरकार से एनओसी भी मांगी थी।
सितंबर महीने में ही उनका तबादला कर उन्हें बरेली मंडल का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया था, हालांकि वह लंबे समय तक इस पद पर नहीं रह सकीं। इससे पहले वह बरेली में सीडीओ के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं। मूल रूप से फतेहपुर निवासी अनामिका सिंह को एक दक्ष और सख्त प्रशासक के रूप में जाना जाता है।
उनके वीआरएस आवेदन पर शासन की स्वीकृति मिलनी अभी बाकी है। शासन स्तर पर निर्णय के बाद ही उनके आवेदन पर अंतिम कार्रवाई होगी।