मुजफ्फरनगर मेंअसली सिपाही के घर नकली पुलिस की ठगी, शाहपुर पुलिस ने आरोपी पकड़ा
मुजफ्फरनगर। खाकी की आड़ में ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक नकली पुलिसकर्मी ने असली पुलिसकर्मी के घर जाकर परिवार से रुपये ऐंठ लिए। घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। शाहपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नकली पुलिसकर्मी के जाने के बाद जब मोहित ने घर फोन किया, तब परिजनों को मालूम हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। तुरंत इसकी शिकायत शाहपुर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी व मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम मनोज कुमार उर्फ गुप्ता निवासी बागपत बताया। उसके पास से पुलिस वर्दी, जूते, आधार कार्ड, चाकू, मोटरसाइकिल और ठगी के ₹2,000 रुपये बरामद किए गए।
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आरोपी वर्दी पहनकर लोगों से पैसे की वसूली कर रहा था। मोहित चौधरी के परिवार को भी इसी तरह धोखे से रुपये दिए गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची, आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
