नोएडा DM मेधा रूपम ने क्लब-होटल प्रबंधकों को पढ़ाया सुरक्षा नियमों का पाठ; अग्निशमन, इमरजेंसी एग्जिट और भीड़ नियंत्रण पर सख्त निर्देश
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जनपद के समस्त क्लब, बार, होटल, रेस्टोरेंट एवं मैरिज लॉन के प्रबंधकों व संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। नोएडा के सेक्टर-27 स्थित डीएम कैंप कार्यालय पर आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य इन प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करना और संभावित आपदा की स्थिति से निपटने के लिए ठोस उपाय सुनिश्चित करना था।
डीएम ने सभी संस्थानों को एक इमरजेंसी इंचार्ज नामित करने और उसकी सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्राथमिक उपचार सामग्री, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और दिव्यांगजन-अनुकूल सुविधाएं सुदृढ़ हों। कर्मचारियों के लिए नियमित मॉक ड्रिल एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित करने पर ज़ोर दिया गया, ताकि आकस्मिक स्थिति में प्रभावी कार्रवाई हो सके। बैठक में पुलिस, अग्निशमन, विद्युत सुरक्षा, आबकारी और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने भी तकनीकी पहलुओं और लाइसेंस की शर्तों के अनुपालन पर बल दिया।
