नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मोबाइल फोन व चेन स्नैचिंग व चोरी करने वाले एक गिरोह के चार शाति बदमाशों को सेक्टर-60 से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से लूट व चोरी की 52 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किया है। इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की 200 से ज्यादा वारदातें करनी स्वीकार की है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज थाना सेक्टर-58 पुलिस ने विजय उर्फ पाती पुत्र पातीराम, अमन पुत्र मेवाराम, रितेश शर्मा पुत्र अजय शर्मा तथा कमरू पुत्र सलीम को विलमैर सिचवर कंपनी, सेक्टर-60 नोएडा की सर्विस रोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एनसीआर के विभिन्न जगहों से लूटे हुए 52 मोबाइल फोन, लूट में प्रयोग होने वाली दो मोटरसाइकिल तथा दो अवैध चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने लूटपाट की 200 से ज्यादा वारदातें करनी स्वीकार की है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के पता चला है कि अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा, गुरूग्राम, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल फोन स्नैचिंग व चोरी करते हैं। इसके अलावा रैकी करके घरों व पीजी से मोबाइल व लेपटॉप चोरी करते है। यह लोग चोरी किये गये मोबाइल फोन को अभियुक्त रितेश जिसकी मोबाइल रिपेयर की भी दुकान है, के माध्यम से लॉक तुडवाकर, दिल्ली के चोर बाजार में बेचकर राशि को आपस में बांट लेते है। अभियुक्त विजय उर्फ पाती पूर्व में थाना फेस-3, से वर्ष 2017 व 2018 में मोबाइल लूट के संबंध में जेल जा चुका है। अभियुक्त अमन पूर्व में थाना सेक्टर-63, नोएडा से वर्ष 2023 में मोबाइल लूट के संबंध में जेल जा चुका है। इसके अलावा अभियुक्त कमरू उर्फ कमरूद्दीन थाना फेस-3 से वर्ष 2018, 2023, 2024, 2025 में मोबाइल लूट व पुलिस मुठभेड़ में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, इनसे विस्तृत पूछताछ कर अन्य घटनाओं व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।