मुजफ्फरनगर में मस्जिद मोज्जिन के साथ दरोगा ने की मारपीट, वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर। जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें मदीना मस्जिद में अजान के दौरान लाउडस्पीकर बंद करवाने पहुंचे सब-इंस्पेक्टर पर मस्जिद के मोज्जिन के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। पीड़ित पक्ष और धार्मिक संगठनों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला सदर मौलाना मुकर्रम कासमी तुरंत मस्जिद पहुंचे और पीड़ित मोज्जिन से मुलाकात की। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा से मिला और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित शिकायत सौंपा। संगठन ने कहा कि इस तरह की घटनाएँ धार्मिक सद्भाव को आहत करती हैं और जनविश्वास कमजोर करती हैं, इसलिए निष्पक्ष विभागीय जांच और कानूनी कार्रवाई जरूरी है।
मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मदीना चौक क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। स्थानीय लोग शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, जबकि पीड़ित परिवार और धार्मिक संगठन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।
