मुजफ्फरनगर में 30 लाख के 29 महंगे आईफोन बरामद; नेपाल-बांग्लादेश में खपाने वाला गिरोह पकड़ा, दो शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। जनपद में मोबाइल चोरी और छिनैती की वारदातों पर लगाम लगाते हुए नई मंडी पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो विशेष रूप से महंगे मोबाइल, खासकर एप्पल आईफोन चुराकर उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ नेपाल और बांग्लादेश तक में सप्लाई करता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने एटूज़ेड तिराहे से गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे केवल महंगे फोनों को ही निशाना बनाते थे, क्योंकि उनकी मांग अधिक होती है और वे ऊंचे दामों पर बिकते हैं। फराज उर्फ कांचा के खिलाफ गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ में 8 मुकदमे (चोरी, लूट, एनडीपीएस) तथा सुहैल पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम ने दोनों को जेल भेज दिया है, जबकि इनका एक साथी महफूज (मेरठ निवासी) अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त टीम गठित की गई है। पुलिस मानती है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से मोबाइल चोरी की कई लंबित वारदातों का पर्दाफाश होगा। देखें वीडियो-
