मेरठ में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम का विरोध, होटल मालिक को आया हार्ट अटैक
मेरठ। मेरठ के हापुड़ अड्डा चौराहे पर सोमवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, जिसका स्थानीय व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया। इस दौरान पहलवान होटल के मालिक वसीम अंसारी को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देखकर कथित तौर पर हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद व्यापारियों ने कार्रवाई का तीव्र विरोध शुरू कर दिया। बढ़ते विरोध को देखते हुए नगर निगम की टीम को बिना कार्रवाई पूरी किए ही वापस लौटना पड़ा।
स्थानीय पार्षद शाहिद अंसारी ने भी नगर निगम की टीम की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि टीम जब आती है तो कुछ लोग पैसे दे देते हैं, जहां पैसा देने से मना किया जाता है, वहां कार्रवाई होती है और जो पैसा देते हैं उन पर सिर्फ जुर्माने की कार्रवाई की जाती है। पार्षद ने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले उन्हें भी कोई सूचना नहीं दी गई, जबकि उन्होंने एक साल पहले पूरे वार्ड में अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र भेजा था, जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त शरद पाल ने व्यापारियों के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से नोटिस भी दिया गया था और मुनादी भी कराई गई थी, इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि जब टीम मौके पर पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध किया और टीम के साथ हाथापाई भी की गई, जिससे उनकी गाड़ी भी टूट गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही पर्याप्त पुलिस बल के साथ जाकर फिर से कार्रवाई की जाएगी और सड़कों पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
