मुजफ्फरनगर लापता दलित युवती की बरामदगी की मांग पर SSP कार्यालय पर धरना, हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना से एक नाबालिग हिंदू (दलित परिवार) लड़की के लापता होने के पांच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली रहने से आक्रोशित परिजनों के साथ हिंदू संगठनों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप था कि उन्हें पिछले कई दिनों से प्रशासन सिर्फ आश्वासन देकर गुमराह कर रहा है, जबकि घटना के पांच दिन बीतने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
एसपी देहात के इस आश्वासन के बाद संगठनों ने धरना समाप्त कर दिया। धरना समाप्त करवाने में शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा तथा हिंदू युवा वाहिनी के प्रहलाद आहूजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। हालांकि, प्रहलाद आहूजा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। हिंदू नेता अंकुर राणा ने भी प्रशासन पर पांच दिन बाद भी कोई स्पष्ट जवाब न देने का आरोप लगाया। धरने के दौरान चेतन देवआर्य, शंकी शर्मा, शुभम कुमार, राहुल धीमान परदेसी, गौरव शर्मा, दिनेश कुमार, राजवीरी, कौशल्या, नेहा, सालू, जयवीरी, कमलेश, किरण, संतोषी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
