मुजफ्फरनगर में रील बनाना पड़ा महंगा, वायरल वीडियो के आरोप में युवक गिरफ्तार; एंटी रोमियो टीम ने की कार्रवाई
मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिस विभाग की छवि को प्रभावित करने के मामले में मीरापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने थाने के बाहर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जो तेज़ी से वायरल हो गई थी।
इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग की छवि प्रभावित होने की संभावना थी, जिसके कारण पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। घटना के बाद से आमिर घर से फरार चल रहा था, लेकिन एंटी रोमियो टीम ने सोमवार को उसे उसके गांव सिकंदरपुर से धर दबोचा। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि थाने, सरकारी कार्यालयों या संवेदनशील स्थलों पर रील बनाना व उसे सोशल मीडिया पर साझा करना कानून का उल्लंघन है और यह एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस ने आमिर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया है।
चालान से पूर्व आमिर पुलिस कर्मियों के सामने माफी मांगता और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन देता हुआ भी नज़र आया। मुजफ्फरनगर पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया ट्रेंड्स के नाम पर गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
