मेरठ में सरोजनी अग्रवाल के NCR मेडिकल कॉलेज के रिकॉर्ड रूम में भीषण आग, ईडी-सीबीआई जांच के बीच आग से उठे सवाल
मेरठ। मेरठ-हापुड़ रोड स्थित नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एनसीआर मेडिकल कॉलेज) के सर्वर और रिकॉर्ड रूम में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, इस घटना से कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि यह वही मेडिकल कॉलेज है जहां हाल ही में गबन और धांधली के आरोपों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की टीमें छापेमारी कर चुकी हैं और जांच अभी भी जारी है।
आग की वजह से कॉलेज के सर्वर, रिकॉर्ड रूम में रखी महत्वपूर्ण फाइलें, कंप्यूटर और अन्य रिकॉर्ड्स जल गए, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। अस्पताल के प्रशासन हेड जोमोन ने खरखौदा थाने में इस संबंध में तहरीर दी है।
गौरतलब है कि एनसीआर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं के चलते पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल और उनके परिवार के लोगों पर जांच बैठी हुई है। डॉ. सरोजनी, उनकी बहू और बेटियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। ऐसे संवेदनशील समय में, जब केंद्रीय एजेंसियाँ जांच कर रही हैं, रिकॉर्ड रूम में आग लगना कहीं न कहीं साक्ष्यों को नष्ट करने की आशंका को जन्म देता है और जांच की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है।
