मेरठ में जिस्मफरोशी रैकेट का पर्दाफाश, प्रॉपर्टी मालिक विकास त्यागी गिरफ्तार, संरक्षण देने का आरोप
मेरठ। मेरठ पुलिस ने तीन माह पूर्व नौचंदी क्षेत्र में जिस्मफरोशी के अनैतिक धंधे का पर्दाफाश किया था। इस मामले में तभी से फरार चल रहे प्रॉपर्टी के मालिक विकास त्यागी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का आरोप है कि विकास त्यागी के संरक्षण में ही कंप्यूटर सेंटर की आड़ में यह धंधा संचालित हो रहा था।
उस समय प्रॉपर्टी मालिक विकास त्यागी फरार होने में कामयाब रहे थे। जांच में उनकी भूमिका स्पष्ट होने के बाद से ही एएसपी अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी थीं। पुलिस अफसरों के अनुसार, शुरुआत में विकास त्यागी ने मामले से अनभिज्ञता जताई थी, लेकिन बाद में अचानक गायब हो गए, जिससे शक गहरा गया। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने पुष्टि की कि जांच के दौरान यह साफ हो चुका है कि विकास त्यागी अपनी प्रॉपर्टी को किराए पर देकर जिस्मफरोशी करा रहे थे।
पुलिस ने मंगलवार को विकास त्यागी को धर दबोचा। कागजी कार्रवाई पूरी होने में समय लगने के कारण उन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश नहीं किया जा सका और अब बुधवार को उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपियों—जिनमें सेंटर संचालक राजवीर सिंह, आसिया, तालिब, नवाजिश व माज शामिल थे—को कुछ समय पहले ही हाईकोर्ट द्वारा जमानत मिल चुकी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
