मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट एवं स्वाट टीम नगर की संयुक्त कार्रवाई में शातिर बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया है। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस एवं बाइक बरामद की गई है। चौकी इंचार्ज समर गार्डन मय पुलिस बल व स्वाट टीम नगर के साथ चार खम्बा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार मदीना कॉलोनी फेस 2 की तरफ से आता दिखाई दिया।
जिसे पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया। जिस पर वह नहीं रुका तथा तेजी के साथ मोटरसाइकिल मोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान फखरुद्दीन उर्फ फकरु पुत्र यूनुस निवासी ग्राम सिखेड़ा थाना इंचौली जिला मेरठ के रूप में हुई। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बिना नंबर बरामद हुई। अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध संगीन धाराओं के विभिन्न थानों पर 16 अभियोग पंजीकृत हैं।