ग्रेटर नोएडा बिसरख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 9 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र स्थित विकास खण्ड बिसरख परिसर में गुरूवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 9 जोड़ों का धार्मिक विधि-विधान से सामूहिक विवाह व निकाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के 4, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2, सामान्य वर्ग के 1 व अल्पसंख्यक वर्ग के 2 वर-वधू नव दांपत्य जीवन में बंधे। सभी जोड़े बिसरख व दादरी के निवासी थे। सभी जोड़ों को विवाह उपहार सामाग्री प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह विकास खण्ड बिसरख परिसर में आयोजित विवाह में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए ब्लॉक प्रमुख बिसरख अप्रीत कौर व उनके पुत्र श्यामेन्द्र नागर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकान्त द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी फनीश कुमार, निदेशक व्हाईट पर्ल फाउंडेशन प्रशान्त कुमार एवं महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन व अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहें।
इस मौके पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विषय में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री येगी आदित्यनाथ की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना हैं जो अत्यन्त लोकप्रिय हो चुकी हैं जिसका आमजनता को लाभ लेना चाहिये जिससे गरीब परिवारों की आर्थिक रूप से मदद हो सके, उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को निःसंकोच होकर गरीब लड़कियों का विवाह करने व करवाने में मदद करनी चाहिये।
विकासखण्ड-बिसरख में विवाह प्रमाण-पत्र व पंजीकरण हेतु अलग से व्यवस्था की गई। जिसमें नवदम्पत्तियों का बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। सभी आवेदिकाओं द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पोर्टल पर आवेदन किया गया। जिसके फलस्वरूप उक्त पोर्टल से पंजीकृत विवाह प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सामूहिक विवाह में उपस्थित नवदम्पत्तियों को उच्चाधिकारियों द्वारा सहर्ष विवाह प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह में सम्मिलित अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़ों को विवाह उपहार सामाग्री इत्यादि प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रशान्त कुमार एवं महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा नवदम्पत्तियों को उपहार स्वरूप मिठाई व साडियां प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जोडों के परिवार के सदस्यों हेतु खान-पान व्यवस्था का भी उचित प्रबंध किया गया।
