सत्ता के दबाव में एसआईआर को प्रभावित कर रहे है अधिकारी: गुलजार
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गुलजार सलमानी ने कहा कि प्रशानिक अधिकारी सरकार के दबाव में एसआईआर को प्रभावित कर रहे है। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता इस अभियान में रूचि लेकर दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यकों के शत-प्रतिशत एसआईआर फार्म भरवाकर जमा करवाने का काम करें, ताकि भाजपा की चाल को विफल किया जा सकें।
राष्ट्रीय अति पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गुलजार सलमानी आज यहां सहारनपुर देहात विधान सभा क्षेत्र के रक्खा कॉलोनी में पार्टी के बीएलए की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को लगातार मिल रहे पिछडा, दलित व अल्पसंख्यकों के समर्थन से भाजपा में बौखलाहट है जिसके चलते भाजपा एसआईआर के माध्यम से दलित व मुस्लिमों के वोट काटने की साजिश रच रही है। इसलिए सभी कार्यकर्ता व बीएलए मिलकर भाजपा के इस साजिश को विफल करने का काम करें।
उन्होंने कहा कि पिछडा, दलित व अल्पसंख्यकों के समर्थन की बदौलत समाजवादी पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के नेतृत्व मंे पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेगी। बैठक में महानगर उपाध्यक्ष इस्लाम देवबंदी, डॉक्टर मेहरबान मलिक, मोहम्मद अब्बास, डॉक्टर इसरार, महबूब चौहान, मुदस्सिर मलिक, फिरोज मलिक, मुकेश एडवोकेट, फराज मलिक, निसार सलमानी, आदिल निजामी, शारिक निजामी, गुलशन खान, महिला सभा की जिला सचिव कायनात कुरैशी, आसिफ खान, इम्तियाज खान, जावेद मंसूरी, शादाब अंसारी आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
