रायबरेली में अधिवक्ता की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण, कुर्सी से बंधी फोटो भेजकर दी थी धमकी; पुलिस ने देर रात सकुशल किया बरामद
रायबरेली। जिले में एक अधिवक्ता की 16 वर्षीय बेटी का बुधवार दोपहर घर से अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने इंस्टाग्राम के जरिए किशोरी की कुर्सी से बंधी फोटो भेजकर परिवार को धमकी दी कि तुम्हारी बेटी हमारे पास है।
पुलिस ने बताया कि किशोरी इंटर की पढ़ाई कर रही थी और घर पर ही रहती थी। अधिवक्ता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने खोजबीन के लिए टीमें लगाई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। इंस्टाग्राम मैसेज में अपहरणकर्ताओं ने निशांत यादव 21644 का उल्लेख किया था।
रात में एसओजी और भदोखर व ऊंचाहार पुलिस ने ऊंचाहार के एक होटल से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान सलोन के कंजाहा निवासी सोहिल मौर्या और ग्राम मिलकियाना निवासी विकास कुमार को हिरासत में लिया गया। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि लड़की सोहिल को जानती थी और विकास ने साजिश में मदद की थी। किशोरी को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।
