मुजफ्फरनगर पुलिस ने दबोचा फर्जी "वर्दी वाला" शातिर ठग, जंगल से गिरफ्तारी, चाकू, बाइक और वर्दी बरामद
मुजफ्फरनगर। जनपद की शाहपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ग्रामीणों से ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह ठग वर्दी और टोपी का दुरुपयोग कर लोगों को डराकर उनसे रुपये ऐंठता था। शिकायतें मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए गए धर-पकड़ चक्रव्यूह अभियान के तहत विशेष टीम गठित की गई। शाहपुर थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी ग्राम बसधाड़ा मार्ग के जंगल से हुई, जहाँ वह मोटरसाइकिल पर पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से पुलिस की वर्दी, बेल्ट, जूते, टोपी, एक नाजायज़ चाकू, मोटरसाइकिल और ठगी गई रकम में से ₹2000 नकद बरामद किए।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
