नोएडा पुलिस शिकायतों के निस्तारण में अव्वल: आईजीआरएस रैंकिंग में गौतमबुद्ध नगर को मिला प्रदेश में पहला स्थान
Noida News नोएडा। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से नवंबर माह की मूल्यांकन रिपोर्ट मंगलवार को जारी हुई, जिसमें जिले के सभी 27 थानों की रैंकिंग पहली रही। इस उपलब्धि पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आईजीआरएस टीम प्रभारी, सभी थानों के प्रभारी और ऑपरेटर को पुरस्कृत करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए स्थापित किया गया है। कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर का नवंबर माह में प्रथम रैंक पर आना एक बड़ी उपलब्धि है, जो नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान का प्रमाण है। पुलिस कमिश्नर ने जोर देकर कहा कि जब शिकायतों का समाधान जल्दी और सही तरीके से किया जाता है, तो नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है। प्रथम रैंक नागरिक संतुष्टि का भी मापदंड है।
कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर पुलिस की तरफ से ऐसे ही सभी नागरिकों को त्वरित सहायता प्रदान करने का प्रयास लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक थाने को निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतों के निस्तारण के लिए एक पुलिसकर्मी तैनात किया जाए और जैसे ही शिकायत मिले, उसका समाधान तुरंत किया जाए।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
