मुजफ्फरनगरः खतौली में ब्लैकमेलर किक्की जैन की गिरफ्तारी के बाद व्यापारियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस ने ब्लैकमेलर विनय जैन उर्फ किक्की जैन को ३ दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही विनय जैन तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया। इस पर खतौली के व्यापारी और पीड़ित लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और किक्की जैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पीड़ितों ने बताया कि विनय जैन बिजली विभाग और MDA विभाग के नाम पर धमकी देकर और फर्जी नोटिस भेजकर ठगी करता रहा है। इससे पहले भी इसी मामले में वह जेल जा चुका है।
खतौली व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विनय जैन ने व्यापारियों और सरकारी विभागों से अवैध तरीके से उगाही करने के लिए एक गिरोह चला रखा है। उसके पास सभी विभागों के स्टांप और मोहरे हैं और वह दस्तावेज डुप्लीकेट बनाकर ठगी करता है। उसकी वजह से खतौली के लोग परेशान हैं और अब तक दस परिवार पलायन कर चुके हैं। यदि उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो और पचास परिवार खतौली छोड़ने के लिए तैयार हैं।
महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि फिलहाल विनय जैन जेल में नहीं है और अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि व्यापारी प्रशासन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे अधिकतम समय तक जेल में रखा जाए। उन्होंने एसपी की इस कार्रवाई की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया।
