मुजफ्फरनगर: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दो छात्रों से ₹8 लाख ऐंठे; SSP के निर्देश पर मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। जनपद के रामराज थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र मलखान सिंह ने पंजाब निवासी युवकों के खिलाफ अपने पुत्र और उसके मित्र से ₹4-4 लाख की ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जुलाई 2023 के बाद से उक्त युवकों ने चाणक्य और उसके मित्र को कभी मेरठ बुलाया तो कभी दिल्ली दूतावास या चंडीगढ़ मेडिकल के नाम पर दौड़ाया, लेकिन उन्हें विदेश नहीं भेजा गया। जब चाणक्य ने अमित से संपर्क कर घर आने की बात कही, तो अमित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। श्यामवीर सिंह ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ठगी करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पहले रामराज पुलिस ने उनकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं की थी, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बाद अब रामराज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
