मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद प्रदेश भर में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोमवार देर शाम शहर में सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ियां डालकर रह रहे बाहरी लोगों का व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। रात के समय पुलिस टीमों ने टॉर्च ऑपरेशन के तहत झुग्गियों में पहुंचकर वहां रह रहे लोगों से आधार कार्ड और पहचान संबंधी दस्तावेज चेक किए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बांग्लादेशी, रोहिंग्या या अन्य अवैध घुसपैठिया जनपद में शरण लेकर तो नहीं रह रहा है।
सिटी सीओ सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश और सहारनपुर डीआईजी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस उन सभी लोगों का सत्यापन कर रही है जो बाहर से आकर बसे हैं, अस्थायी रूप से रह रहे हैं या अवैध रूप से ठिकाना बनाए हुए हैं। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति जनपद में छिपकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम न दे सके।
सीओ ने बताया कि सोमवार रात किए गए अभियान के दौरान जिन लोगों की पहचान की गई, वे अधिकतर दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों से आए प्रवासी मजदूर थे, जो रिक्शा चलाने और फेरी लगाने जैसे कार्य करते हैं। अभी तक किसी भी संदिग्ध या अवैध घुसपैठिये की मौजूदगी सामने नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अभियान निरंतर जारी रहेगा।
पुलिस का कहना है कि यह सत्यापन अभियान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जनपद में ऐसे किसी भी व्यक्ति को पनपने नहीं दिया जाएगा, जो अवैध तरीके से बसने या गलत गतिविधियां करने की कोशिश करे।
