सहारनपुर (छुटमलपुर/पुवांरका)। शादी से इन्कार करने पर युवक को चप्पलों की माला पहनाने के मामले में पीड़ित युवक ने एक महिला सहित सात नामजद और पांच-छह अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि 2.70 लाख रुपये भी ब्लैकमेल करके उससे वसूल लिए गए।
तीन दिन पहले एक युवक के गले में कुछ लोगों द्वारा जूते चप्पलों की माला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। उस वक्त बताया जा रहा था कि डेढ़ साल तक रिश्ता रहने के बाद शादी से इन्कार करने पर युवक के साथ उसके होने वाले ससुरालियों ने यह कृत्य किया है। इस मामले में युवक ने थाना जनकपुरी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि उसके होने वाले ससुरालियों ने उसके सीधेपन का फायदा उठा कर रुपये ऐंठने के लिए उसे चार दिसंबर को अपने घर बुलाया। वह अपनी माता और जीजा के साथ गया। वहां उन्हें बंधक बना लिया गया और मारपीट करते हुए रुपयों की मांग की गई।
इस पर उसने गांव से अपने भाई को बुलाया जिसने अपने फोन पे से 90 हजार रुपये आरोपियों के बताए नंबर पर ट्रांसफर किए। उन्होंने और रुपयों की मांग की। ना देने पर जूते चप्पलों की माला बना कर उसके गले में डालकर उसे गली में घुमाया गया। इसकी वीडियो तक आरोपियों ने बनाई। इसके बाद उन्होंने 60 हजार रुपये और घर से मंगाकर दिए तब उन्हें छोड़ा गया। अगले दिन फिर आरोपियों ने उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो बार में एक लाख बीस हजार रुपये और डलवा लिए। इतना सब होने के बाद भी आरोपियों ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिससे उसे और उसके परिवार को गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। सीओ नगर द्वितीय एएसपी मनोज यादव ने बताया कि सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।