मुजफ्फरनगर। रामराज थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिक युवक से ठगी करने के लिए एक वेटर ने फर्जी पुलिस कमिश्नर बनकर और अपने साथी के साथ मिलकर लाखों रुपए की ठगी की। पुलिस ने शिकायत के बाद तुरंत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी की नगदी बरामद की।
पीड़ित युवक के पिता गुरबचन सिंह ने मामले की शिकायत रामराज पुलिस को की। इसके बाद जनपद की साइबर क्राइम टीम ने अमृतसर से नाजीब और प्रशांत को गिरफ्तार कर ठगी की पूरी नगदी और दो मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 83/2025 के तहत दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि अधिक मुनाफा और निवेश के लालच में पैसे ट्रांसफर करवाए गए। रामराज पुलिस की तत्परता के चलते आरोपियों से पूरी राशि वसूल की गई और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
