मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत कार सवार युवक युवती के साथ मारपीट करने व गाड़ी में तोड़फोड़ के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें मेरठ के आबूलेन पर 9 दिसंबर की रात फिल्मी स्टाइल में मनचलों ने एक कार में तोड़फोड़ करते हुए युवक और युवती से मारपीट की थी। वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आई हरकत में आई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सदर बाजार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर शुभम शर्मा निवासी गंगानगर ने तहरीर दी थी कि वह अपनी कार से आ रहा था। उसके साथ कार में उसकी बिजनेस पार्टनर भी थी। जब वो लोग दयानंद हास्पिटल के बाहर थे तो तीन लड़के स्कूटी पर सवार होकर आए और गाडी को रोककर हाथ मारने लगे थोडा आगे आने के बाद निशात सिनेमा के पास उनके साथ और लड़के आ गए। लडकों ने कार रोकी और मारने के लिये कहा। मेरे साथ मेरी दोस्त होने के कारण मैंने कार नहीं रोकी तथा एक लड़का बोनेट पर बैठ गया और उसने गाडी के आगे का शीशा तोड दिया।
इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में थाना सदर बाजार पर मु0अ0स0 311/2025 धारा 191(2),352,351(2),324(4),126(2), 109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस ने आज मारपीट और गाडी तोड़ने के आरोपी मुकुल त्यागी पुत्र अमित कुमार त्यागी निवासी सरस्वती विहार रोहटा रोड, ध्रुव राणा पुत्र चेतन सिह वर्मा निवासी शिवराम पुरम रोहटा रोड, दक्ष चौधरी पुत्र अमित चौधरी निवासी शास्त्री नगर सेन्ट्रल मार्केट और आदित्य लूथरा पुत्र नीरज निवासी शिव शंकरपुरी ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तुषार शेखरात पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम जीवना थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर और नमन पुत्र नामालूम नि0 अज्ञात अभी फरार हैं।