लखनऊ में कार से अगवा कर रायबरेली में किसान की हत्या, उन्नाव में लाश जलाकर फेंकी, 5 आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ- जनपद के निगोहां में 25 दिन से लापता किसान शिव प्रकाश की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यह हत्या करोड़ों रुपये के जमीन विवाद के कारण की गई थी। पुलिस ने सोमवार को हत्या की साजिश रचने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी साउथ रालापल्ली बसंत ने बताया कि शिव प्रकाश का अधजला शव उन्नाव के बीघापुर में हाईवे किनारे मिला था, जिसकी पहचान के बाद पुलिस टीम हत्यारों की तलाश में जुटी थी।
🔪 आरोपी का कबूलनामा: चलती कार में गला घोंटकर मारा
आरोपी सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को कबूल किया कि उसने हत्या की प्लानिंग के लिए फर्जी मोबाइल और सिम कार्ड खरीदे थे। 15 नवंबर की शाम को शिव प्रकाश को धोखे से लालपुर टावर के पास बुलाया गया। सुजीत और दिलीप ने शिव प्रकाश को जबरन एक गाड़ी में बैठाया। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने सर्विस रोड और लिंक रोड का सहारा लिया और रायबरेली पहुँचे।
सुजीत ने बताया, "रायबरेली में चलती कार के अंदर ही शिव प्रकाश का गला दबाकर मार दिया गया।" लाश को ठिकाने लगाने के लिए वे उन्नाव के बीघापुर पहुँचे, जहाँ शिव प्रकाश की लाश पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया और शव व मोबाइल को हाईवे किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने हत्या में शामिल सुजीत, राजू, विनोद, पिन्टू और लालू उर्फ नीरज को गिरफ्तार कर लिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
