मुजफ्फरनगर। जनपद की मंसूरपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गांव मुबारिकपुर में एक विधवा महिला के बंद मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सारा सामान और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। घटनाक्रम के अनुसार, मुबारिकपुर निवासी कुंतलेश त्यागी पत्नी स्व. सुबोध त्यागी कुछ दिनों के लिए दिल्ली अपनी बेटी की ससुराल गई हुई थीं। 6 दिसंबर को जब वह वापस लौटीं, तो उन्होंने पाया कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे। घर से गैस सिलेंडर, इनवर्टर बैटरी, अनाज और नकदी सहित कई घरेलू सामान गायब थे।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और महज कुछ ही घंटों में गांव के ही निवासी
मंथन पुत्र सुरेंद्र त्यागी और
विशाल पुत्र स्व. पवन कुमार को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया
गैस सिलेंडर, ₹700 नकद, दो चाकू और एक एयरगन बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है, जिससे क्षेत्र में पुलिस की तत्परता को लेकर संतोष व्यक्त किया गया है।