मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को फुगाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। मेरठ-करनाल हाईवे पर सराय कट के समीप हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर वांछित अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त आकिल हाईवे पर मौजूद है।
जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और ईख के खेत की तरफ भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान
आकिल उर्फ संजू उर्फ महकार पुत्र रामवीर, निवासी दायमपुर कंकरखेड़ा, मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक
अवैध तमंचा, कारतूस, और 9300 रुपये की नकदी बरामद की है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह बरामद नकदी
भोपा, भौराकलां (मुजफ्फरनगर) और ननोता (सहारनपुर) थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं से संबंधित है।
पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, आकिल एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट सहित मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के विभिन्न थानों में करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।