मुजफ्फरनगर: खतौली में 70 लाख की बड़ी लूट, चार टीमें जुटीं, खाला कहकर दरवाजा खुलवाने वाले लुटेरों का क्लू नहीं
मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली क्षेत्र के मोहल्ला लाल मोहम्मद में नाजिम अली के मकान में हुई 70 लाख रुपये से अधिक की बड़ी लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। हालांकि, घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस की चार विशेष टीमें (एसओजी, क्राइम टीम, सर्विलांस टीम सहित) लगातार काम कर रही हैं। शुक्रवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लूटे गए थे।
नगर के लोगों का कहना है कि बदमाशों द्वारा 'खाला' (मौसी) कहकर आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाने और लूटपाट करने की ऐसी घटना पहले नहीं देखी गई। इतनी बड़ी लूट करने के बाद भी बेखौफ लुटेरे थाने के बराबर से आसानी से भाग गए, जबकि वारदात ऐसे समय में हुई जब मोहल्ले में काफी चहलकदमी थी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हालांकि दावा किया है कि पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और अगले 48 घंटे में घटना का जल्द खुलासा किए जाने की पूरी उम्मीद है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
