मुजफ्फरनगर पुलिस को 'ऑपरेशन सवेरा' में बड़ी सफलता, ₹50 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सवेरा' अभियान के तहत बुढ़ाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 261 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। वे सस्ते दामों में माल खरीदकर लाते हैं और अलग-अलग स्थानों पर फुटकर में ऊंचे दामों पर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं। मंगलवार को भी वे यहां स्मैक बेचने की फिराक में आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में थाना बुढ़ाना प्रभारी निरिक्षक सुभाष अत्री, उपनिरिक्षक संदीप सिंह, गजेन्द्र सिंह, छविकांत सिंह, हैडकांस्टेबल नीरज त्यागी, अमरदीप, सुनील कुमार, निर्वेश कुमार और गजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
